Saturday, June 18, 2011

कबूल है...

तेरा इश्क आरजू आवरू मेरी
तेरा इश्क जात जुबा मेरी
तेरा इश्क तो बन गया है इबादत मेरी
जो तेरी रज़ा है, वो मेरी रज़ा है
झुका दिया है सर तेरे क़दमों में,
अब जो भी तू करे, वो कबूल है

ये तेरे इश्क का जुनू है...
देखता भी तू है, दिखाई भी देता तू है
सुनता भी तू है, कहता भी तू ही है
उठती है नज़र जिस तरफ भी,
होता बस तू ही तू है

तेरा दिया गम भी मुझे अज़ीज़
तेरे काँटों में भी फूलों की महक
ये जो रोग लगा है तेरे इश्क का
फासला मिट गया गम और ख़ुशी का

ये मेरी ज़िन्दगी अमानत तेरी
तुझे दे दी, बचाया मैंने कुछ नहीं
झुका दिया है सर तेरे क़दमों में,
अब जो भी तू करे, वो कबूल है

------------------------
Many of my good friends don't understand Hindi so I am trying to translate it. I am not sure, if I would be able to justice:-)

Your love is my desire and prestige
Your love is my language and respect
Your love has become my prayer
Your wish is my wish
I surrender myself to you
Whatever you do to my life, I accept wholeheartedly

This the passion of love,
You are the one who watch, and you are the same who is watched (Inside me you are there and whomever I am watching... you are inside them also)
You are the one who listen, and you are the same who listen
In whatever direction, I see
I see only you everywhere

I enjoy sadness
I feel fragrance in thrones
When I fell in love with you,
There is no difference in joy and sadness

My life is your gift,
I am giving it to you without keeping anything
I surrender myself to you
Whatever you do to my life, I accept wholeheartedly!

2 comments:

  1. तेरा दिया गम भी मुझे अज़ीज़
    तेरे काँटों में भी फूलों की महक
    ये जो रोग लगा है तेरे इश्क का
    फासला मिट गया गम और ख़ुशी का

    सटीक अभिव्यक्ति ... इश्क के साथ गम और खुशी का फासला इस कदर मिट जाता है कि खुशी शायद रहती ही नहीं :)

    ReplyDelete
  2. शुक्रिया... शुक्रिया...
    इश्क का रोग ऐसा... लग जाय तो दुनिया बेगानी :-)

    ReplyDelete